logo

जिले भर में एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ ने कर्मचारियों संग चलाया अभियान

आजमगढ़ः 18वीं लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही जिले की दोनों लोकसभा क्षेत्रों के बाजार, गली, मोहल्ला और सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक दलों की होर्डिंग, बैनर व पोस्टर को अभियान बनाकर हटाया जाने लगा। एसबीएम, तहसीलदार,अधिशासी अधिकारी, बीडीओ आदि की देखरेख में नगर निकाय और राजस्वकर्मियों देर रात तक अभियान चलाया। सार्वजनिक स्थलों और सरकारी भवनों पर राजनीतिक दलों के प्रचार- प्रसार की बालराइटिंग पर भी सूने की पोलोई कराई जा रही थी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। दोबारा होर्डिंग व बैनर पोस्टर लगाने पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
शहर में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रोहित यादव के
नेतृत्व में अभियान चला। जबकि, नगर पंचायत सरायमीर में तहसीलदार निजामाबाद कमल कुमार सिंह एवं नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद, अहरौला में नायब तहसीलदार अनुराग सिंह व बीडीओ अहरौला अशोक कुमार, नगर पंचायत सरायमीर एसडीएम निजामाबाद अंत रंजन, थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय, ईओ अवधेश मिश्रा, पवई में बीडीओ इशरत रोमेल व बरिक्ष उप निरीक्षक पंद्रशेखर सिंह, नगर पंचायत माहुल में तहसीलदार फूलपुर धमन सिंह व ईजो अवधेश मिश्रा और एसआइ व्यास कुमार दुबे, फूलपुर में एसडीएम ज्यास प्रताप सिंह व सीओं अनिल वर्मा, बीडीओ विमला बौधरी, ईओ विक्रम गौरव यादब कोतवाल राशिचंद चौधरी और नगर पंचायत अतरौनिया में एसडीएम बृद्धनपुर प्रेमचंद्र मौर्या और दीदारगंज में धानाध्यक्ष निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाए गए।

0
1584 views